भारत के पड़ोसियों से विवाद के मुद्दे
1. भारत - बांग्लादेश विवाद --> (i) फरक्क विवाद― वर्ष 1947 में ढाका में एक अंतरिम समझौते के तहत तय हुआ था की भारत कोल्कता बंदरगाह के लिए एक फीडर नहर के द्वारा निश्चित मात्र में पानी लेगा ।
बांग्लादेश ने इस मुद्दे का अन्तराष्ट्रीयकरन करना शुरू कर दिया ।
वर्ष 1996 में बांग्लादेश के साथ समझौता हो गया ।
( ii ) न्यू मूर द्वीप विवाद― भारतीय अधिकार क्षेत्र में यह द्वीप 1970 से बना हुआ है ।
इस द्वीप की खोज 1974 में अमेरिकी उपग्रह द्वारा की गयी थी । जिसे अब बांग्लादेश में दक्षिणी तलपाति और भारत में न्यू मूर द्वीप के नाम से जाना जाता है ।
( iii) सीमा विवाद ― बांग्लादेश के अनुसार सीमा पर बाद लगाने का भारतीय प्रयास 1975 के भू- सीमा निर्देशों के विपरीत है जबकि भारत का आरोप है की बांग्लादेश रायफल्स बांग्लाभाषी बांग्लादेशियों को बारात के क्षेत्र में घुसपैठ करा रही हैं तथा वह दावा, नशीले पदार्थ , अस्त्र - शास्त्र की तस्करी में शामिल हैं।
1. भारत - बांग्लादेश विवाद --> (i) फरक्क विवाद― वर्ष 1947 में ढाका में एक अंतरिम समझौते के तहत तय हुआ था की भारत कोल्कता बंदरगाह के लिए एक फीडर नहर के द्वारा निश्चित मात्र में पानी लेगा ।
बांग्लादेश ने इस मुद्दे का अन्तराष्ट्रीयकरन करना शुरू कर दिया ।
वर्ष 1996 में बांग्लादेश के साथ समझौता हो गया ।
( ii ) न्यू मूर द्वीप विवाद― भारतीय अधिकार क्षेत्र में यह द्वीप 1970 से बना हुआ है ।
इस द्वीप की खोज 1974 में अमेरिकी उपग्रह द्वारा की गयी थी । जिसे अब बांग्लादेश में दक्षिणी तलपाति और भारत में न्यू मूर द्वीप के नाम से जाना जाता है ।
( iii) सीमा विवाद ― बांग्लादेश के अनुसार सीमा पर बाद लगाने का भारतीय प्रयास 1975 के भू- सीमा निर्देशों के विपरीत है जबकि भारत का आरोप है की बांग्लादेश रायफल्स बांग्लाभाषी बांग्लादेशियों को बारात के क्षेत्र में घुसपैठ करा रही हैं तथा वह दावा, नशीले पदार्थ , अस्त्र - शास्त्र की तस्करी में शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment